अग्री भारत सामाचार से मुर्तुजा ईंज्जी की रिपोर्ट ।
आलोट । अरिहंत कॉलोनी स्थित बरगढ़ महावीर युवक मंडल समिति विकास केंद्र आलोट पर 79 वा स्वतंत्रता दिवस पर्व बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम कि शुरूवात की गई एवं झंडा वंदन किया गया इस दौरान संस्था के टीना शर्मा द्वारा अतिथियों के कुमकुम से तिलक लगाकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे फिरोज भाई लोखंडवाला विशेष अतिथि आलोट के समाजसेवी सद्भावना ग्रुप अध्यक्ष मुर्तजा ईज्जी , सीए.विष्णु लाल पाटीदार सचिन भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिनका स्वागत विशाल श्रीफल से किया गया इस बीच देश भक्ति गीतों पर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई ।
अतिथियों के द्वारा बच्चों का सम्मान किया गया संस्था के सभी सदस्यों का अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों की सेवा में जिस प्रकार अपनी ऊर्जा लगते हैं जो कार्य दूसरे स्कूलों में नहीं होते होंगे सेवा भाव दिव्यांग बच्चों को खाना खिलाना स्वास्थ संबंधी कार्य हर बच्चों को मां-बाप की तरह रखना इस कार्य के लिए अतिथियों ने पूरे स्टाफ को शाल श्रीफल से सम्मानित किया एवं कार्यों की सराहना करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम के इस उपलक्ष्य पर उपस्थित रहे हेमेंद्र सिंह निगम,संस्था के संचालक किशोर सिंह डोडिया,कमलेश कुमार रायकवार, फिजियोथैरेपिस्ट घनश्याम पाटीदार, बगदीराम प्रजापत,नागेंद्र सिंह सिसोदिया, बालेश्वर शर्मा, धापू मीणा, टीना शर्मा, कौशल्या बाई उमरवाल एवं एक केंद्र के दिव्यांगजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार सोनी ने किया आभार जगदीश चंद्र शर्मा ने माना ।
Post a Comment