अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट् ।
आलीराजपुर । पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक प्रदेशभर में “नशे से दूरी है जरूरी” शीर्षक से विशेष जन- जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। अलीराजपुर जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन में यह अभियान अत्यंत सघन, संगठित और उद्देश्यपरक रूप में संचालित किया जा रहा है।
दिनांक 22 जुलाई 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें थाना नानपुर की गतिविधियाँ विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं थाना नानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश डावर द्वारा ली गई शांति समिति बैठक में सरपंचों, जन-प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी-थाना नानपुर परिसर में शांति समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के समस्त सरपंच, पटेल, तड़वी, चौकीदार एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को नशा उन्मूलन के सामाजिक दायित्व से अवगत कराते हुए उनसे अपने-अपने ग्रामों में युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया। पुलिस द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर गांवों में स्थायी जन-जागरूकता वातावरण निर्मित करने की अपील की गई एवं शपथ ग्रहण कराई गई।
Post a Comment