अग्रि भरत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट
मेघनगर । नगर के के समाजसेवी विनोद बाफना द्वारा अपने माता पिता की स्मृति में सर्व रोग निदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें सभी तरह की गंभीर बीमारियों जैसे पोलियो कैंसर ब्लड प्रेशर शुगर बहरापन गूंगा बंद आदि अनेक बीमारियों का इलाज निशुल्क किया जाता है
शिविर का शुभारंभ 1 जनवरी 2021 से 11 जनवरी 2021 तक बाफना फाइबर्स के पास में बाफना आश्रम में रखा गया है
ईनके द्वारा किया जाता है मरीजों का इलाज
गणेश लाल जी जिन्हें कमली वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध है जो इन बीमारियों का निशुल्क इलाज करते हैं
नगर में निकला भव्य जुलूस
शिविर का शुभारंभ के पूर्व मेघनगर में भव्य जुलूस निकला जिसमें नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बाफना फाइबर्स के पास बाफना आश्रम अगराल रोड पर पूर्ण हुआ ।
Post a Comment