अग्री भारत सामाचार से कादर शेख की रिपोर्ट।
थांदला । भारतीय पत्रकार संघ AIJ के तत्वाधान में पारुल आयुर्वेदिक पारुल यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ़ आयुर्वेदा के सौजन्य से स्थानीय मेट्रो गार्डन पर स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मैडिसन, पंचकर्म, बच्चो के रोग, नेत्र परीक्षण, स्त्री रोग एवं प्रसूति, नाक, कान, गला, दांत के रोगों का निशुल्क परीक्षण कर 842मरीजों का उपचार कर दवाइयां वितरित की गई शिविर में विशेष रूप से बीपी, डायबिटीज, लीवर हृदय रोग, पैरालाइसिस, बवासीर, मस्सा, प्रोस्टेट, पथरी से पीड़ित रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। इस शिविर में AIJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, एवं प्रदेश युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जैन ( दायजी) के विशेष प्रयास से आयोजन सम्पन्न हुआ
सर्व प्रथम मां शारदा एवं भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया निशुल्क उपचार शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर विशेष अतिथि डॉ मनीष दुबे, डॉ कमलेश परस्ते, गो रक्षा वाहिनी प्रदेश प्रमुख राजू धानक, वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, भारतीय पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष हरीश राठौड़, के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष विवेक व्यास ने स्वागत भाषण के साथ निशुल्क उपचार शिविर की जानकारी दी।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हरीश राठौड़ ने बताया की भारतीय पत्रकार संघ देश के 25 राज्यों में सतत संगठन के माध्यम से शिक्षा एवं स्वास्थ पर सेवा कार्य कर रही है ।कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद समर्थ उपाध्याय ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ आदिवासी अंचल में AIJ के माध्यम से ऐसे निशुल्क उपचार शिविर का आयोजन करता है तो निश्चित रूप से AIJ बधाई की पात्र है सेवा, समर्पण की भावना के साथ संगठन के समस्त सदस्य,पदाधिकारी ने इस पुनीत कार्य का बीड़ा उठाया था वो आज सार्थक हुआ में सभी को नमन करता हूं।
कार्यक्रम में गौ रक्षा वाहिनी के प्रमुख राजू धानक ने उद्बोधन में कहा कि भारतीय पत्रकार संघ थांदला द्वारा आज जो उपचार शिविर का आयोजन कर कर सेवा भावना की एक मिसाल पेश की ऐसे आयोजन कर बीमार मरीज़ के आशीर्वाद से आपका संगठन ऊंचाइयों की बुलंदी पर पहुंचेगा पुनः पारुल हॉस्पिटल की समस्त टीम को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हु। कार्यक्रम में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कमलेश परस्ते ने कहा की अंचल में ऐसे सफल आयोजन होना वो भी चौथा स्तंभ के बैनर तले आज जो शिविर में मरीजों की संख्या देखी में अचंभित हुं ऐसे आयोजन के लिये भारतीय पत्रकार संघ थांदला बधाई की पात्र हैं साथ ही पारुल हॉस्पिटल कि टीम व मेरे सहपाठी को बधाई।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर ने कहा कि नगर में ऐसे सेवा कार्य में अग्रणी भारतीय पत्रकार संघ थांदला द्वारा जो आज निशुल्क उपचार शिविर का आयोजन कर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों मरीजों की सेवा, सत्कार, उपचार करवाया है वो प्रशंसनीय है ऐसे पुनीत कार्य के लिए भारतीय पत्रकार संघ थांदला एवं पारुल हॉस्पिटल का नगर की ओर से साधुवाद।कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा ने अपने तेजस्वी उद्बोधन में कहा की काशी की नगरी में अगर मीडिया कर्मी सेवा, समर्पण का कार्य करते है तो ये नगर का सौभाग्य है में समस्त नगरवासियों की और से भारतीय पत्रकार संघ थांदला एवं पारुल हॉस्पिटल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित करता हु एवं आज इस मंच के माध्यम से घोषणा करता हु कि भविष्य में संगठन द्वारा जब, जब भी ऐसे पुनीत कार्य का अवसर आवेगा मेरी सहभागिता निश्चित रूप से होगी पुनः सभी का आभार, सम्मान
कार्यक्रम में पारुल हॉस्पिटल के डॉ मोलिनी, डॉ राहुल, डॉ अमल, डॉ निकील, डॉ निशांत, डॉ शुभम, डॉ मनीष दुबे, डॉ कमलेश परस्ते, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा, मंडल अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा नेता एवं समाजसेवी सुनील पणदा, राजू वरिष्ठ पार्षद धानक, समर्थ उपाध्याय, AIJ जिला अध्यक्ष हरीश राठौड़, पत्रकार सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, कादर शेख, नीलिमा डाबी, इमरान खान, मनीष वाघेला, राकेश डाबी, प्रियांश डाबी, अर्जुन ठाकुर, प्रकाश पडियार, मोहन परमार, पीयूष राठौर, पवन नाहर, विवेक व्यास, प्रीतीश शर्मा, कोस्तुब व्यास, सोहन परमार, वीरेंद्र भट्ट, रियाज मोहम्मद खान आदि पत्रकार सहित नगर के गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि गण सहित सैकड़ों मरीज उपचार के लिए उपस्थित थे।
Post a Comment