अग्रि भारत समाचार से शेख मुबीन की रिपोर्ट
इंदौर । नगर सुरक्षा समिति थाना आजाद नगर के सदस्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर 2021 के अवसर पर दिनांक 03/10/2021 रविवार को सुबह 11:30 बजे मदीना नगर मेन रोड मदीना स्कूल परिसर में सिनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के बुजुर्गों के साथ एक कार्यक्रम मनाया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश चंद्र शर्मा बाबु जी ने किया। युवा शक्ति ,फ़ौलादी इरादे ,बुलंद होसले के साथ नगर पुलिस अधिक्षक (IPS) आदरणीय श्रीमान मोती उर रहमान सर और लोकप्रिय थाना प्रभारी श्रीमान इन्द्रेश कुमार त्रिपाठी सर कार्यक्रम स्थल तक पेदल चल कर आए आजाद नगर मदीना नगर के व्पारियों ने क्षेत्र के दुकानदारों ने दोनों अधिकारियों को हार फुल माला और पुष्प वर्षा कर जबर्दस्त अभिनंदन स्वागत किया।
सी एस पी मोती उर रहमान सर ने सिनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के बुजुर्गों को अपने संबोधन से सिनियर सिटीजन के बुजुर्गों का मनमोह लिया। थाना प्रभारी श्रीमान इन्द्रेश कुमार त्रिपाठी सर ने अपने संबोधन में बुजुर्गों से कहा आप की कोई भी किसी भी तरह की कोई शिकायत हो आधी रात को आपकी सेवा के लिए तैयार हुं और गर सुरक्षा समिति के सदस्यों की सराहना की लाक डाउन में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रात दिन ड्युटी देते हैं ।
सुवागत कर्ता CSP-संयोजक मुजफ्फर करीम थाना - संयोजक मुकेश सुख्खयानी ।बीट - संयोजक शाकिर अली । पत्रकार जनाब असलम कुरैशी जी,यासीन शेख, सलीम पढान, जाफर खान, मोहम्मद शोयब,फरीद अहमद,अशरफ नूर,शामिल खानव अन्य साथीगण उपस्थित थे ।
Post a Comment